Friday, November 1, 2024

Latest Posts

भाजपा के सभी विधायक और गोड्डा के वर्तमान सांसद पर अकेला भारी फुरकान अंसारी-
कृषि मंत्री,बादल

मधुपुर – विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस नेत्री शबाना खातून के नेतृत्व में कांग्रेस की विधानसभा स्तर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जिसमें झारखंड सरकार के कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख गोड्डा लोकसभा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी देवघर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मुन्नम संजय मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।भाजपा से मिथिलेश कुमार सिंह और आजसू से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा।


पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि भाजपा किस मुंह से वोट मांग रही है जिन्होंने पूरे देश की जनता को ठगा और महंगाई बढ़ाई, आगामी 17 अप्रैल को होने वाले मधुपुर विधानसभा उपचुनाव मजबूत ढंग से पर प्रत्येक बूथ पर खुद नजर रखेंगे, यह मधुपुर शहर है यहां हिंदू -मुसलमान के नाम पर वोट नहीं मिलता है।


कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने खुद को बेटे को नकार कर दूसरे के बेटे को गोद लिया है,
उन्होंने कहा कि सांसद हमेशा हवा-हवाई बात करते दुमका और बेरमो की जनता ने जिस प्रकार भाजपा को नकारा है उसी प्रकार मधुपुर की जनता भी भाजपा को नकारेगी, कृषि मंत्री ने कहा कि अलग बात है कि 2009 और 2014 के गोड्डा लोकसभा चुनाव में फुरकान अंसारी चुनाव हार गए थे परंतु मधुपुर की जनता ने मधुपुर विधानसभा में हमेशा उनको जिताने का काम किया है और उनके नेतृत्व में मधुपुर विधानसभा चुनाव भारी बहुमत से जीतेंगे भाजपा सांसद का फुरकान साहब के सामने कुछ नहीं चलेगा क्योंकि भाजपा के सभी विधायक और गोड्डा के वर्तमान सांसद पर अकेला भारी फुरकान अंसारी,
कृषि मंत्री ने कहा कि भाजपा सांसद अपनी हार को देखते हुए काफी बोखला गए हैं उन्होंने भाजपा के मंच से मधुपुर के पत्रकार को अपशब्द कहा जो काफी निंदनीय हैं।
मौके पर मधुपुर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी गोल्डी खान,नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सरदार मुन्ना सिंह चावला, मधुपुर प्रखंड अध्यक्ष त्रिपुरारी सिंह, मार्गोमुंडा प्रखंड अध्यक्ष जय शंकर शरण, देवघर जिला कांग्रेस के मीडिया प्रभारी दिनेश मंडल, युवा विधानसभा अध्यक्ष मो सैफ़, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष मो नसीम, अमर शर्मा ,दीनबंधु भैया, अनिल राव ,राजा, कैलाश रजक, राजीव साह, सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे

Latest Posts

Don't Miss