Friday, November 1, 2024

Latest Posts

चैती माँ काली पूजा हुई संपन्न

मधुपुर-शनिवार को अनुमण्डल के करों अंचलके विभिन्न गांवों चैती माँ काली के मंदिरों वार्षिक काली पूजा धूमधाम हर्षोल्लास भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। रानीडीह रजवार टाेला काली मंदिर , केन्दबेरिया काली मंदिर , आचार्य पाड़ा काली मंदिर, सिरियाँ काली मंदिर और नावाडीह आदि गांव से सैकड़ों महिलाओं पुरुषों ने पूजा में भाग लेकर अपने अपने परिवार की मंगल कामना की । आस-पास के श्रद्धालु नर-नारियों ने काली मंदिरों में माथा टेका और सुखशांति की कामनाएँ की ।


पंडित भागीरथ पांडे विधि विधान के साथ पूजा एवं हवन कराया ।पूजा के बाद ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया। पूजा को सफल बनाने में द्वारिका चौधरी , दयामय सिंह , रावण रजवार , क्रिस्तानंद चौधरी हर किशोर चौधरी राम मोहन चौधरी परिमल चौधरी विष्णु चौधरी मधुसूदन चौधरी शुक्र तुरी कारू रजवार रामदेव चौधरी योगदान सराहनीय रही।ज्ञात हो कि सीरिया काली मंदिर 280 साल से भी ज्यादा पुराना मंदिर है ।यहां प्रत्येक मंगलवार ,शनिवार को दूरदराज से लोग पूजा अर्चना करने को आते हैं

Latest Posts

Don't Miss