नई दिल्ली, टेलीग्राम इंस्टेंट messaging ऐप है जिससे आप अपने फ्रेंड्स, फॅमिली और अन्य लोगो से बात कर सकते है। हाल ही में व्हाट्सप्प अपनी नयी पालिसी लेकर आया था जिसके बाद ज्यादातर लोग टेलीग्राम का इस्तेमाल करने लग गए थे। बता दे की जब से व्हाट्सप्प की नयी पॉलिसी आने की खबर की घोषणा के बाद से टेलीग्राम पर 500 मिलियन से ज्यादा यूजर आये है। जिसके बाद से टेलीग्राम अपनी ऐप में कई तरह के बदलाव कर रहा है।
चैट्स को टेलीग्राम पर इम्पोर्ट करे
टेलीग्राम अपना नया फीचर लाया है जिसमें की आप अपनी दूसरी मस्सागिंग ऐप जैसे व्हाट्सप्प, लाइन, आदि की चैट्स को टेलीग्राम पर इम्पोर्ट कर सकते हैं।
कैसे करे टेलीग्राम पर इम्पोर्ट
टेलीग्राम पर इम्पोर्ट करने के लिए सबसे पहले :
1. उस ऐप को ओपन करे
2. जिस भी व्यक्ति या ग्रुप की चैट्स आप को एक्सपोर्ट करनी है वो ओपन करे
3. ऊपर दिए गए 3 डॉट्स पर क्लिक करके मोर का ऑप्शन दबाये
4. एक्सपोर्ट चैट्स के ऑप्शन पर जाकर टेलीग्राम को सेलेक्ट करे